भाद्राजून । कस्बे मे 2 अक्टूम्बर गांधी जयंति के उपलक्ष्य में स्थानीय अमर ज्योति स्कूल में सर्वधर्म प्रार्थना का आयोजन हुआ। बाद में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक विद्यार्थियों के दल ने विद्यालय के निकट मार्गो से स्वच्छता रैली के साथ मुख्य मार्गो से कचरा उठाकर कचरा पात्र में डाला व सड़कों पर झाडू लगाकर स्वच्छता का संदेश देते नजर आए।
प्रभारी शैलेन्द्र पूरी व विजयलक्ष्मी दवे ने बताया कि संस्थाप्रधान हनुमानसिंह बिठू ने रैली को झंड़ी दिखाकर रवाना किया, वहीं डिजे पर राम धून व स्वच्छ भारत मिशन के नारो के साथ पूरा वातावरण गूंज उठा। छात्रों ने साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।