ग्रामीणों व सरपंच ने प्रधानाचार्य पर लगाया लापरवाही का आरोप
आहोर ।(छगन रैडशाह)उपखण्ड क्षेत्र अंतर्गत मालगढ के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के पोषाहार में इल्लियां व छोटे जीवाणु मिलने का मामला सामने आया है। जिसे बच्चों के साथ जानलेवा खिलवाड किया जा रहा है दरअसल , नोरवा ग्राम पंचायत सरपंच वागाराम व ग्रामीणों ने विद्यालय का जायजा किया। इस दौरान बच्चों के बन रहे पोषाहार की जानकारी ली तो चावल में इल्लियां व छोटे जीवाणु मिले , जिसे विद्यालय कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सरपंच ने बताया कि इसी स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों ने घटिया पोषाहार की अपने परिजनों को शिकायत की। जिस पर सरपंच वागाराम सहित अन्य ग्रामीण स्कूल का जायेजा लेने के लिए स्कूल पहुंचे।वही स्कूल में रखा पोषाहार के चावल व गेहु की जांच की तो पौषाहर के चावल में बड़ी मॉत्रा में इल्लियां तथा गेहु में लटे मिली। सरपंच व ग्रामीणों ने स्कूल प्रिसिपल राजेन्द्रसिंह सहित स्कूल स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए विभाग के अधिकारियों को शिकायत की ।वही सरपंच वागाराम ने बताया कि स्कूल में कुल 80 बच्चे आ रहे है। जिसके लिए पौषाहर भी सिर्फ नाममात्र बनता है। स्कूल के पौषाहर में इल्लिया मिलने के कारण बच्चे स्कूल में पौषाहार का उपयोग नही करते है। जिससे स्कूल में प्रतिदिन सिर्फ 2 किलो सब्जी का पौषाहार बन रहा है।
अधिकारी कहिन – प्रधानाचार्य छुटी पर थे। मैने पीईईओ से बात की है मुझे पोषाहार में इल्लियां मिलने का मामले की जानकारी दी है। कल स्कूल में जाकर जांच की जायेगी।
मनोहर सिंह मेहरू
सी.बी.ई.ओ., आहोर