◆एक – दुजे का मुँह मीठा करवा कर दी बधाई
सिरोही । (रमेश टेलर) हरियाणा व जम्मू कश्मीर में हुए चुनावो के परिणाम बुधवार को शुबह जैसे ही आने शरू हुये वैसे ही लोग टीवी पर नजर गड़ाये बैठे रहे ज्योहीं हरियाणा में भाजपा सरकार को तीसरी बार सरकार बनाने का स्पष्ट बहुमत मिलने पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खुशी नजर आई और मुख्य बस स्टैंड पर पहुंच कर पटाखे फोड़ कर खुशी मनाई साथ ही एक दुझे को मिठाई खिला कर हरियाणा में जीत की बधाई दी।
इस दौरान जावाल नगर मंडल अध्यक्ष हेमन्त नागर, महामंत्री विजय सिंह, कैसा राम, तुलसी राम पुरोहित, विजय माली, ईश्वर पुरोहित, कानसिंह, किशन गुआरिया, प्रतीक नागर, श्रवण सिंह, विजय माली समेत काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।।।
