जवाई सिंचाई से पहले नहरों की साफ -सफाई जरूरी, ताकि किसानों को समय पर मिल सके पानी
रोडला-आहोर( सुरेश गर्ग रोडला)मनरेगा योजना के तहत गोगरा माईनर 2 के नहरों की सफाई का कार्य जारी है।जवाई बाँध करीब 58फीट भर गया है और सेई बाँध से भी लगातार पानी की आवक हो रही है।इससे किसानों में खुशी का माहौल है।सिंचाई से पहले नहरों की साफ-सफाई जरूरी है ताकि किसानों को समय पर पानी मिल सके।वही किसानों द्वारा भी लगातार नहरों की साफ सफाई की माँग की जा रही है। ताकि सिंचाई के समय किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके। वही रोडला के मनरेगा श्रमिकों द्वारा गोगरा माईनर 2 पर भी नहरी सफाई कार्य किया जा रहा है। मनरेगा श्रमिकों द्वारा गोगरा माईनर 2के टेल आरडी चौबीस हजार, सोलह हजार, पन्द्रह हजार, बारह हजार आरडी से नहरी सफाई कार्य जारी है। जवाई सिंचाई विभाग जेईएन प्रींति गोदा ने बताया कि गोगरा माईनर 2 पर मनरेगा श्रमिकों द्वारा नहरी साफ-सफाई व झाडी कटाई का कार्य जारी है ताकि समय पर नहरों की साफ -सफाई हो सके, वही किसानो को जवाई के सिंचाई का पानी समय पर पर्याप्त पानी मिल सके।