◆प्रथम द्वितीय व तृतीय आने वालों को पारितोषिक दे कर किया सम्मनित
सिरोही (रमेश टेलर)जावाल के पीएम श्री राजकीय विद्यालय में त्रिदिवय जिला स्तरीय मेले का बुधवार को समापन समारोह आयोजित हुआ।
जिस्में मुख्य अतिथि के रूप में गणपत ओझा के साथ वरिष्ठ अथिति महेंद्र सिंह देवड़ा, रमेश टेलर, तुलसी राम पुरोहित, तेजाराम मेघवाल, महेंद्र प्रजापत , संस्था प्रधान ईश्वर लाल पुरोहित, उप प्राचार्या मती गीता शर्मा, समेत प्रतिनियुक्ति निर्णायक जन और स्थानीय विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।
समापन समारोह में उपस्थित अथितियों और भामाशाहों का माला, साफा और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले और भाग लेने वाले प्रतिभागियों को और जिला मुख्यालय से प्रतिनियुक्त कर्मचारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
विज्ञान मेले के आयोजन के दौरान प्रादर्श, सेमीनार और क्विज ( प्रश्नोत्तरी) प्रतियोगिता का सफ़ल आयोजन हुआ ।क्विज प्रतियोगिता में कांडूपाल बनिता पुत्री आनंद जी , एमजीजीएस दरबार आबूरोड़ ने प्रथम स्थान, यशराज पुत्र श्री शैतान सिंह, राउमावि ओर,ने द्वितीय स्थान और भावेश कुमार पुत्र हंसाराम, राउमावि नितोड़ा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सेमीनार प्रतियोगिता में दीपिका पुत्री चंपालाल मेघवाल राबाउमावि शिवगंज ने प्रथम स्थान, यश भादरू पुत्र नारायण लाल, पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जावाल ने द्वितीय स्थान और सौम्या सिन्हा पुत्री अजीत कुमार एमजीजीएस आबूरोड़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया और प्रादर्श प्रतियोगिता में जूनियर और सीनियर वर्ग के तहत् अलग 2 उप विषय शीर्षक के अनुसार विभिन्न प्रतिभागियों यथा जूनियर वर्ग में अरमान शाह पुत्र सलीम शाह,राउमावि दादावाड़ी , अतीक अहमद पुत्र मोहम्मद साजिद फ्लोरा पब्लिक स्कूल शिवगंज, जय श्री पुत्री गणपत सिंह एमजीजीएस दरबार , रुचिता पुत्री लक्ष्मण राम एमजीजीएस दरबार , शंकर लाल पुत्र हिम्मत राम पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जावाल, विक्रम कुमार पुत्र रमेश कुमार राउमावि मेघवाल बस्ती कालंद्री, विवेक सुधार पुत्र लक्ष्मण राम आनन्द विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय सिरोही, दीक्षित सिंह पुत्र गोविंद सिंह एमजीजीएस दरबार आबूरोड़ ने जुनियर वर्ग प्रादर्श प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर किया तथा गौरव चौहान पुत्र रेवंत एमजीजीएस दरबार, निखिल भटनागर पुत्र माणक लाल राउमावि दादावाड़ी, राहुल पुत्र यशवंत एमजीजीएस दरबार, दक्ष शर्मा पुत्र प्रवीण शर्मा एस यू पी एस पिंडवाड़ा, हितेश सुथार पुत्र प्रकाश सुथार पीएम श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय जावाल, वंशिका थिंगोर पुत्री श्री चन्द्र प्रकाश थिंगोर राबाउमावि स्वरूपगंज,, मानसी पुत्री मुकेश कुमार लोहार एमजीजीएस हस्तिनापुर कालंद्री , कार्तिक पुत्र मोहनलाल राउमावि दादावाड़ी शिवगंज ने प्रादर्श सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागी राज्य स्तर पर भाग लेंगे। प्रधानाचार्य ईश्वर लाल पुरोहित ने सभी भामाशाहों के साथ प्रतियोगिता के सफल आयोजन होने पर सभी का आभार व्यक्त किया।