◆23 में से 17 कैमरे बंद, कैसे होगी अपराध पर रोक
सिरोही ।(रमेश टेलर)जावाल नगरपालिका क्षेत्र में भले ही अपराधी गतिविधियों के रोकथाम के लिए सार्वजनिक जगहों पर लाखों रुपये खर्च कर के करीब 23 सीसीटीवी कैमरे लगा दिए हो लेकिन वर्तमान में करीब 17 कैमरे बन्द पड़े हुए है। अधिकतर
सीसीटीवी कैमरे नकारा होने पर पुलिस को अपराधी गतिविधियों अंकुश के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है। चौकी प्रभारी भारूराम ने बताया की करीब दो माह से अधिकतर सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। जिसको जल्द ठीक करवाने को लेकर नगर पालिका को पत्र द्वारा सूचना दे दी है। उन्होंने बताया कि नवरात्रि का पर्व होने से जावाल में गरबो के दौरान आसपास क्षेत्र के काफी संख्या में लोगो का आनाजाना होता हैं। ऐसे में कैमरे बंद होने से अपराधियो पर नजर रखना मुश्किल हो रहा हैं।।