भाद्राजून । पुलिस थाना भाद्राजून द्वारा गुरुवार को राजकीय उमावि मालगढ़ में स्कूली बच्चों कों साइबर फ्रॉड, पॉक्सो कानून सहित गुड टच और बैड टच के बारे में जानकारी दी। इस वार्ता का आयोजन स्थानीय सरपंच वागाराम परमार, संस्थाप्रधान विष्णु दास सहित शिक्षकों की उपस्थिति में हुआ। एएसआई जेठाराम ने साइबर अपराध, आत्मरक्षा, सोशल मीडिया का दुरुपयोग एवं इससे होने वाली हानियाँ, ऑपरेशन गरिमा अभियान, पोक्सो एक्ट, नशे का दुष्प्रभाव आदि पर वार्ता की। साथ ही थाना क्षेत्र के स्कूलों में बालक बालिकाओं को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय बताए गए। उन्होंने बताया कि आजकल साइबर फ्रॉड बहुत तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण इलाकों में लोगों को ठगा जा रहा है। इससे बचने के लिए सभी को जागरूक होना पड़ेगा। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स को पॉक्सो कानून और गुड़ टच, बैड टच के बारे ने विस्तार से जानकारी दी। वही सोशल मीडिया पर अपराधो के बारे में जानकारी दी। सोशल मीडिया से दूर रहकर पढ़ाई करने पर जोर दिया। इस मौके पर रेवतसिह, कल्याणमल, रजतदान चारण, जितेन्द्र मीना, सीमा कुमारी, सागर देवी उपस्थित सहित बालिकाएं मौजूद रही।