भाद्राजून । निकटवर्ती नोरवा व निम्बला में रविवार को विजयदशमी के उपलक्ष्य पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शस्त्र पूजन करने के साथ ही पथ संचलन निकाला गया। नोरवा में संचलन राउमावि से रवाना होकर मुख्य मार्गों चौक तथा कॉलोनी से होते हुए पुनः राउमावि पर विर्सजन हुआ।
कार्यक्रम में संत सानिध्य महामंडलेश्वर संतोष भारती महाराज, आनंदगिरि महाराज, राणा भारतीजी महाराज का रहा। पथ संचलन में नोरवा में 171 तथा निम्बला में 121 स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाते हुए विभिन्न मार्गों से गुजरे। वहीं घोष वादन ने स्थानीय लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। वही निम्बला में पथ संचलन का जगह-जगह हिन्दू परिवारों और संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया।
वक्ताओ ने बताया कि विजयदशमी पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का स्थापना दिवस भी मनाया जाता है। जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक शस्त्र पूजन करते हैं और पथ संचलन निकालकर हिन्दू समाज को एकात्मता के सूत्र मे बांधकर उत्साह एवं निडरता का भाव भरने का कार्य करते हैं। स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से हिन्दू एकता एवं अखंडता का संदेश भी देते हैं। कार्यक्रमों में संघ के वरिष्ठ प्रचारकों और कार्यकर्ताओं के उद्बोधन में कहा कि संघ की शाखाओं में स्वयंसेवक का शारीरिक और मानसिक विकास होता है व व्यक्ति अनुशासित हो जाता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा समाज के हित में पंच परिवर्तन कार्यक्रम पर सामाजिक परिवर्तन के लिए पांच प्रमुख बिंदु सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण जागरूकता, स्व पर जोर तथा नागरिकों के कर्तव्य पर विशेष कार्यक्रमो का आयोजन होगा।