आहोर । निजी विधालय संघ आहोर की वार्षिक बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष पद पर विवेकानंद स्कूल भोरडा के संचालक राजेंद्र दवे का सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया ।
बैठक संयोजक जितेंद्र भारती ने बताया कि मार्गों एजुकेशन स्कूल उम्मेदपुर में आयोजित बैठक में निवर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष वीरमा राम ने कार्यकारिणी को भंग करने की घोषणा की उसके उपरांत निजी विधालय सरंक्षक अश्विन पुनिया व हनुमान सिंह बिठू ने अध्यक्ष पद हेतु राजेंद्र दवे का प्रस्ताव रखा जिसको पूरे सदन ने पारित कर दिया ।वहीं कार्यकारिणी में लाखा राम वीरास सचिव , श्रीचंद स्वामी वरिष्ठ उपाध्यक्ष , व सका राम , सेनी दान , राजेंद्र सिंह ,, कैलाश राजपुरोहित सदस्य मनोनीत किए गए । इस मौके आर टी ई , फ़ीस कमेटी , डाइस, शाला समांक , व ज़िला शैक्षिक सम्मेलन पर वार्ता हुई । मीटिंग में हेमंत ओझा , मनीष गुप्ता , मुख्यितर ख़ान , दीपा राम , थाना राम व बड़ी संख्या में निजी विद्यालय संचालक उपस्थित रहे ।