सायला । (कालू सिंह राजपुरोहित ) जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशानुसार जिले में अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्रवाही व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत मोटाराम गोदारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर व गोतम जैन वृत्ताधिकारी जालोर के सुपरविजन में महेन्द्रसिंह निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी सायला के नेतृत्व में गठित टीम निम्बसिंह उप निरीक्षक पुलिस मय जाब्ता द्वारा मंगलवार को नाकाबंदी कस्बा जीवाणा के सांगाना टोल पर की कार्रवाई जिसमे डंपर एम.पी. 41 एच.ए. 0462 में अवैध रूप से परिवहन की जा रही राजस्थान निर्मित अंग्रेजी शराब के कुल 382 कार्टून जिसकी कीमत 23 लाख रुपये की जब्त,साथ ही दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया जिसमे सहीराम पुत्र किशनलाल जाति विश्नोई निवासी पादरू,प्रदीप कुमार पुत्र मानाराम जाति विश्नोई निवासी रामाणीयों की ढाणी को मौके से गिरफ्तार किया।पुलिस टीम गोपालसिंह हैडकॉस्टेबल,मनीष,लक्ष्मणराम,सावलाराम,गणपतलाल, धर्मपाल चालक पुलिस थाना सायला द्वारा कार्रवाई की गई।