Monday, December 23, 2024
Homeजिलायुवाओं में छुपी योग्यताओं को‌ निखार कर रोजगार के अवसर मिलेंगे -...

युवाओं में छुपी योग्यताओं को‌ निखार कर रोजगार के अवसर मिलेंगे – राज्य मंत्री के.के. बिश्नोई

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

करावड़ी में साढ़े तीन करोड़ की‌ लागत से बनेगा विद्यालय भवन
सांचौर ।(ओम पंवार बिश्नोई)।क्षेत्र के करावड़ी में भामाशाह द्वारा श्रीमती पांचू देवी हरलाल जी सारण राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवीन भवन का निर्माण करवाया जाएगा। विद्यालय के नवीन भवन निर्माण को लेकर गुरुवार को भूमि पूजन एवं शिलान्यास समारोह आयोजित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने कहा कि भामाशाह द्वारा साढ़े तीन करोड़ कि बड़ी राशि शिक्षा के क्षेत्र में दान करके स्कुल बनाने का एक संकल्प लिया है। उन्होंने कहा राज्य सरकार जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से राज्य के शिक्षित एवं स्किल्ड युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि यह आने वाले समय में आस पास के गांवों में भी इसका फायदा आने वाली पीढ़ी को मिलेगा। साथ ही साथ इनके अलावा धर्मशालाओ,मंदिरों अन्य जगह पर भामाशाह दान करते हैं। लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में दान महादान होता है। इनसे अन्य भामाशाह प्रेरित होंगे। मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार आने वाली पीढी के लिए कुछ अन्दर छुपी योग्यता को निखारने का प्रयास कर रही है। ताकि अधिक से अधिक युवा रोजगार के अवसर पा सके। साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के राइजिंग राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से राजस्थान राज्य आर्थिक रूप से सशक्त बनेगा तथा राज्य में नव उद्योगों की स्थापना से प्रदेश प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।सांसद लुंबाराम चौधरी ने कहा कि शिक्षा मंदिर के लिए दान करना पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि समाज को सशक्त करने के लिए बालिकाओं को शिक्षा की मुख्य धारा से जोडना आवश्यक है। उन्होंने बालिका शिक्षा पर जोर दिया।पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ संस्कार कि आवश्यकता है।समय समय पर बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कार सीखाना चाहिए।पूर्व विधायक लादूराम विश्नोई ने भी शिक्षा पर अपने विचार व्यक्त किए। बीरबल पुनिया ने कहा कि शिक्षा के जगत में दान देना बड़ी बात है। पूर्व विधायक रानीवाड़ा नारायण सिंह देवल ने कहा कि अपनी मेहनत की कमाई से सिंचित धन में से कुछ धन शिक्षा के लिए दान करने से बढ़ा धर्म कोई नहीं होता है।
जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि नई पीढ़ी की शिक्षा के लिए क्षेत्र के भामाशाहों द्वारा किया जा रहा सहयोग संपूर्ण क्षेत्र के नागरिकों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं तथा जिला प्रशासन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए हरसंभव सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।भामाशाह के सहयोग से बनाये जाने वाला विद्यालय नया आयाम स्थापित करेगा। इनके कार्य से अन्य भामाशाह प्रेरित होंगे।भामाशाह एडवोकेट भगवानाराम सारण ने बताया कि ग्राम करावड़ी में राशि साढ़े तीन करोड़़ रुपए की लागत से 25 हजार स्क्वायर फीट के क्षेत्रफल में विद्यालय के नवीन भवन का निर्माण करवाया जाएगा तथा अत्याधुनिक शिक्षण सुविधाएं ग्रामीण बच्चों हेतु उपलब्ध होगी। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव,जिला शिक्षा अधिकारी सजाद हुसैन,पुनमाराम सारण ,सुरजनराम साहू, भीखाराम सारण,गोदाराम देवासी रानीवाड़ा ने भी समारोह को संबोधित किया।

◆इनकी मौजूदगी रही
समारोह में भामाशाह महिपाल सारण, दीपक गुप्ता, मांगीलाल सारण हरियाली,जगदीश गोदारा चितलवाना ,महेंद्र माली सांचौर ,जयकिशन सारण सांचौर, व्यवसायी भेराराम गोदारा, रायचंद गोदारा,राजुराम गोदारा, प्रेरित प्रेरक जगदीश कुमार भादू, महेंद्र सिंह राव, पुनमचंद बिश्नोई,नरेश सेठ,मंगी देवी,जगमालाराम,वरिगाराम,भाखराराम अचलाराम,पांडुराम, रतनाराम,हरिराम सियाक,मंगाराम माली,कालुराम मांजू जाखल, नरेंद्र गोदारा, एडवोकेट कालूराम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े