सिरोही । (रमेश टेलर) सिक्किम के राज्यपाल बनने के बाद पहली बार सिरोही पहुंचने पर ओम प्रकाश माथुर का भाजपा की ओर से अभिनन्द व स्वागत समारोह आयोजित हुआ।
स्वामीनारायण मन्दिर में आयोजित समारोह में राज्यपाल माथुर के पहुंचने पर पुलिस बेंड के साथ उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया, इस दौरान जिला कलेक्टर अल्पा चौधरी के साथ पुलिस अध्य्क्ष अनिल कुमार मौजूद रहे।
स्वागत समारोह में राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, संसद लुम्बाराम चौधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेश कोठारी,पिंडवाड़ा विधायक समाराम गरासिया, जिलाप्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, पूर्व विधायक जगसीराम कोली, किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष गणपत सिंह समेत भाजपा पदाधिकारीओ ने फूलमाला, साफा पोशी के साथ सिरोही सुप्रसिद्ध तलवाल दे कर स्वागत किया।
इस दौरान राज्यमंत्री देवासी, सांसद चौधरी, पूर्व सांसद पुष्प जेन ने अपने सम्बोधन में सिक्किम के राज्यपाल बनने पर बधाई दी साथ ही उनके कार्य करने की शैली की तारीफ की। तो वही ॐ प्रकाश माथुर ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होंने सिरोही जिले की यादों को ताजा कर बताया कि मेरा पहला आंदोलन इसी जिले से शरू हुआ था उन्होंने सिरोही जिले के हर कार्यकर्ताओं से दिल का रिश्ता बताया साथ ही उन्होंने सभी को एक बार सिक्किम आने का न्योता भी दिया और कहां की वहां आ वहां आ कर वहां की संस्क्रति को देखने का आहवान किया। उसके बाद माथुर जालोर के सुप्रसिद्ध सुंधा माता के दर्शन के लिए काफिले के साथ रवाना हुए।