भाद्राजुन। अमर ज्योति शिक्षण संस्थान भाद्राजून का दिवाली स्नेह मिलन समारोह संस्था के निदेशक हनुमान सिंह बिठू की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में संस्था के सभी कर्मचारी उपस्तिथ रहे। संस्था की ओर से सभी कार्मिकों को उपहार व मिठाई देकर दिवाली अवकाश के लिए विदा किया। इस दौरान सत्र की मध्यावधि बैठक का भी आयोजन हुआ। जिसमे विभिन्न नवाचारों व पढाने के तोर तरीको पर चर्चा हुई। इस अवसर पर सुरेश राजपुरोहित, कानाराम, विजय लक्ष्मी, रणजीतसिंह, शैलेंद्र पूरी सहित शिक्षक कार्मिक उपस्तिथ रहे। संस्थाप्रधान ने सभी को दिवाली की शुभकामनाएं दी।