जालौर । 26 अक्टूबर 2024 को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जालौर के पीएलबी फारुख खान मेहर ने गांव लेटा में सरस्वती विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय लेटा में विधिक जागरूकता साक्षरता शिविर आयोजित किया गया जिसमें बाल श्रम, बाल विवाह ,साइबर क्राइम, बाल अधिकार, बाल हिंसा , पोश एक्ट , राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण टोल फ्री नंबर 15100 सभी विभागों की हेल्पलाइन नंबर एव सभी योजना की समस्त विधिक जानकारी विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को दी गई इस अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान दिनेश कुमार गर्ग ,सतीश जोगसन ,आस्था पटेल ,चंचल मेघवाल ,पीएलबी फारुख खान मेहर एवं समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे