◆जिला युवक कांग्रेस की नव गठित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक
सिरोही – (रमेश टेलर)सिरोही के डाक बंगला परिचर में आयोजित जिला युवा कॉंग्रेस नव गठित कार्यकारिणी को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक संयम लोढा ने युथ कांग्रेसजनों से आव्हान किया कि वे जन समस्याओं के निराकरण में जुडकर संगठन को मजबूत करे। उन्होंने कहां कि जिले के नागरिको में अपने कार्यो को लेकर निराशा का भाव है, लोगो के रोजमर्रा के कार्य भी नही हो रहे है। भाजपा सरकार सेर सपाटे में व्यस्त है।
लोढा ने कहां कि जनहित के काम में किसी से दबने की जरूरत नहीं हैं। वसुंधरा सरकार के समय हमने सिरोही जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों की कमी को लेकर हमने महिला कांग्रेस के बैनर पर आंदोलन किया था, उसके बाद कलक्टर ने महिला कांग्रेस का ज्ञापन फैंक दिया था, बाद में उन्हें बाहर आकर ज्ञापन लेना पडा। इसलिए लोगो के हक की लडाई अंतिम क्षण तक लडनी पडती है तब जाकर कोई कार्य सफल होता है। हम सभी को मिलकर जनता के छोटे छोटे मुद्दो को लेकर भी प्रदर्शन करना है। कार्य करने को लेकर मन बनाना पडेगा। मैने मेरे विधानसभा क्षेत्र में सरकार के भरोसे नही रहा, मैने भामाशाहों के सहयोग से कालंद्री कॉलेज, कैलाशनगर कॉलेज, लॉ कॉलेज बनवा दिया। जब तक आप क्षेत्र के युवक युवतियों के हक में आवाज नही उठाएगा तब तक कोई सुनने वाला नही है। लोगो हक के लिए लडना पडता है, सभी को साथ लेकर चलो और लोगो के हक में आवाज उठाओ।
लोढा ने युवक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से कहां कि सभी जनता के मुद्दो को उठाकर प्रदर्शन करे, जिले के सभी कार्यकर्ताओं को साथ ले, हम जनता के लिए सडको पर उतरने के लिए तैयार है। बैठक को जिला अध्यक्ष प्रकाश मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी नव नियुक्त कार्यकर्ताओं को बधाई देकर जनता के हित से जुड़े मुद्दों को उठाकर आंदोलन करने का आव्हान किया।
इस अवसर पर पूर्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुरेश सिंह राव, पूर्व सेवादल जिला अध्यक्ष कुशल सिंह देवड़ा, एनएसयूआई राष्ट्रीय संयोजक दशरथ सिंह नरूका, यूथ कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष नटवर सिंह, जिला उपाध्यक्ष जयेश रावल, राहुल पुरोहित, दशरथ सिंह, यश शर्मा सिमरन डांगी , महासचिव अरविन्द गवारिया, रतनाराम देवासी, सरवन सिंह देवड़ा समेत काफी संख्या में काँग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।