भाद्राजून। निकटवर्ती भोरड़ा के सुभद्रा माताजी मंदिर प्रांगण से बस स्टैंड तक विभिन्न मार्गों से घोष वादन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने पंथ संचलन निकाला। ग्रामीणों व मातृशक्ति ने स्वयंसेवकों का पुष्प वर्षा कर अभिवादन किया।
मुख्य वक्ता जिला शारीरिक प्रमुख ने बताया कि डाक्टर केशवराव बलिराम हेडगेवार ने 1925 में नागपुर के मोहितो के बाड़े में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना कर हिन्दू समाज को एक धागे में पिरोकर समरसता का संदेश दिया था। साथ ही पंच परिवर्तन सामाजिक सद्भावना, पर्यावरण, कुटुम्ब प्रबोधन, नागरिक कर्तव्य, स्व का बोध अर्थात स्वदेशी अपनाओ के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर खंड, उपखंड, मंडल कार्यकारिणी सहित स्वयंसेवक तथा ग्रामीण मौजूद रहे।