सिरोही । (रमेश टेलर)जावाल नगरपालिका क्षेत्र के पुलिस चौकी में सोमवार को सीएलजी सदसयो की बैठक बरलूट पुलिस थाना प्रभारी गोपालराम एवं जावाल नगरपालिका अधिशासी अधिकारी सुरेश जीनगर के नेत्रव्य में बैठक आयोजित हुई ।
जिसमे दीपावली पर्व पर दुकान दारो से अपील की की अपने दुकान का सामान अधिक बाहर तक न लगाये, व वाहन चालको को भी तेज गति से अपने वाहन नही चालने की हिदायत दी जिससे से आम जनता को तकलीफ न हो, साथ ही उन्होंने सभी क्षेत्र वासियो को दीपावली की बधाई देते हुए कहा यह पर्व प्रेम व भाईशारे के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाये।