Monday, December 23, 2024
Homeजिलारात आठ बजे बाद सुबह दस बजे के पहले भी शराब की...

रात आठ बजे बाद सुबह दस बजे के पहले भी शराब की दुकाने खुली, पुलिस बनी मूकदर्शक

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ मूल्य से अधिक वसुलते रेट,आबकारी अधिकारी रिसीव नही कर रहे है फोन

◆सरकार के आदेश हवा मे

कैलाश नगर । कैलाश नगर पुलिस थाना क्षेत्र के कैलाश नगर उपतहसील क्षेत्र मे शराब के ठेके, धड़ल्ले से रात में बेच रहे शराब, शराब ठेकेदारों को पुलिस व आबकारी विभाग के अधिकारियों का कोई भय नहीं है। प्रदेश में भले ही शराब की दुकानें बन्द करने का समय रात आठ बजे निर्धारित किया हुआ हो पर कैलाश नगर उपतहसील क्षेत्र मे शराब की दुकानें रात आठ व सुबह दस से पहले भी खुली रहती है। यहां शराब के ठेकेदार बेख़ौफ होकर रात 8 बजे बाद भी खुलेआम शराब बेच रहे है। इन शराब ठेकेदारों को पुलिस व आबकारी अधिकारियों का कोई भय नहीं है। यहां शराब ठेकेदारों को कोई रोकने टोकने वाला नहीं है। यही वजह है कि गावों में रात 12 बजे भी आसानी से शराब उपलब्ध हो जाती है।

◆कैलाश नगर पुलिस को नज़र नही आ रही नियम विरुद्ध बिकती शराब

कैलाश नगर पुलिस थाना क्षेत्र मे तीन से कहीं शराब की दुकानें खुली हुई है। पुलिस की गाड़ी रात के समय गस्त भी करती है। लेकिन पुलिस के अधिकारियों को रात में खुली ये शराब की दुकानें नज़र ही नही आती है। पुलिस के अधिकारी शराब ठेकेदारों को रात के आठ बजे बाद दुकानों को बंद करने को लेकर पाबंद करने की जरुरत ही नहीं समझते है। व शराब की दुकान पर न ही रेट लिस्ट लगी हुई है । जिसमे मनमाने रेट ली जाती है।

◆आबकारी विभाग भी मौन

आबकारी विभाग सिरोही के अधिकारियों ने भी मौन साध रखा है। शराब के ठेकेदार अपनी मनमर्जी से शराब की दुकाने चला रहे है। शराब की दुकानों पर आबकारी विभाग के नियम कायदे नहीं चलते है। बल्कि शराब के ठेकेदारों के अपने बनाए नियम कायदे ही चलते है।

◆रात को सड़कों पर शराबियों का आंतक

कस्बे की सड़कों पर रात के आठ बजे बाद अघोषित रुप से शराबियों का आंतक शुरु हो जाता है। शराबी सड़कों पर बैठ कर ही शराब पीते है। शराब पीने के बाद झगड़े भी करते रहते है। सड़कों पर बैठ कर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस भी कुछ भी कार्यवाही नहीं करती है।

इनका कहना-
एक बार आप आबकारी अधिकारी से बात करो वोही इनके खिलाफ कार्यवाही कर सकते है
कानाराम सिरवी, थाना प्रभारी कैलाश नगर

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े