Sunday, December 22, 2024
Homeजिलाजिला कलेक्टर ने किया जवाई कमांड सिंचाई क्षेत्र का दौरा, किसानों को...

जिला कलेक्टर ने किया जवाई कमांड सिंचाई क्षेत्र का दौरा, किसानों को गेज मेंटेन का दिया आश्वासन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆किसानो को जवाई सिंचाई के पानी की समस्या एव गेज मेंटेन को लेकर अधिकारियो को दिये निर्देश

◆ जिला कलेक्टर ने कहा – जवाई टेल क्षेत्र के अंतिम छोर तक के किसान को मिले सिंचाई का पानी

जालोर । जिला कलेक्टर डॉ.प्रदीप.के. गावंडे ने आहोर उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम रोडला के नहरी क्षेत्र गोगरा माईनर 2 टेल आरडी 24 हजार का दौरा कर किसानो को जवाई नहर प्रणाली के तहत सिंचाई में आ रही समस्याओ को लेकर किसानो से वार्ता कर उनकी समस्याओं के समाधान को लेकर अधिकारियो को आवश्यक निर्देश देते हुए गोगरा माईनर 2टेल आरडी 24 हजार का गेज मेंटेन करने की बात कही। वही जिला कलेक्टर जालोर को किसानो ने समस्या बताते हुए कहाँ कि जवाई नहरी बाराबंदी के दौरान टेल के किसानो का रकबा सिंचाई से वंचित रह रहा है, गेज मेंटेन नहीं होने से किसानो की बाराबंदी भी प्रभावित हो रही है। जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे ने किसानो की समस्याओ को सुनकर अधिकारियो को किसानो के समस्या समाधान को लेकर आवश्यक निर्देश देते हुए टेल के किसानो को उनके हक का पानी उपलब्ध करवाने की बात कही। वही रोडला सरपंच हुकमसिंह राठौड़ व किसान नेता मंगलसिंह भाटी ने जिला कलेक्टर को टेल क्षेत्र के किसानो को आ रही समस्या से अवगत करवाया।
इस मौके जिला कलेक्टर डॉ प्रदीप के गावंडे, आहोर उपखण्ड अधिकारी साँवरमल रैगर, एईएन रोहित, जेईएन प्रीति गोदारा ,अशोक पुनिया, गोगरा माईनर 2 संगम अध्यक्ष शैतान सिंह गोगरा, रोडला सरपंच हुकम सिंह राठौड़, किसान मंगलसिंह भाटी, हरीश माधव, अमराराम धाँची, रमेश धाँची, रसूल खाँ, नारायण मीणा, वेलाराम मीणा, चौकीदार रमेश मीणा सहित बडी संख्या में किसान मौजूद रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े