भाद्राजून । स्थानीय सरस्वती शिक्षण संस्थान भाद्राजून के तत्वाधान में आयोजित श्रीमद् भगवत सप्ताह ज्ञान गंगा यज्ञ का गुरुवार को समापन हुआ। समापन दिवस की कथा में पंडित रामकिशन शास्त्री द्वारा बालकृष्ण लीलाएं, गोवर्धन पूजन, कृष्ण सुदामा मिलन एवं शुकदेवजी कथा का व्याख्यान किया जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हुए। इस अवसर पर श्रीकृष्ण सुदामा की झांकी प्रस्तुत की गई। वही कथा वाचक के अवसर पर कुट-कुट धाम नोसरा से संत पृथ्वीगिरी महाराज, वालूडा आश्रम से संत युवराज महाराज, रामदेव मन्दिर गुडारामा से संत चूनाराम महाराज, सीकर से संत सांवर महाराज सहित कई संत-महात्मा का सानिध्य रहा। समापन दिवस पर सैकड़ो महिलाएँ, पुरूष व बच्चे मौजूद रहें।