◆फलेचुंदडी में उमड़ा जनसैलाब, संत महात्माओं के साथ जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत
सिरोही – (रमेश टेलर)पाडीव गांव में गुरुवार को श्री हनुमान जी मंदिर की गाजेबाजे के साथ चिरंजीवी हनुमानजी की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा हुई।
चढ़ावे के लाभार्थियों के हाथों विधि विधान के पूजा अर्चना कर चढ़ावो का लाभ ले कर आरती की तो वही ठाकर सरमजीत सिंह देवड़ा के हाथो मंदिर का तोरण बांधा, प्राणप्रतिष्ठा के दौरान जय श्री राम व हनुमानजी के जयकारों से वातावरण भक्तिमय हुआ।
इस दौरान मन्दिर समेत हनुमानजी की प्रतिमा को विशेष रंग बिरंगे फूलों से श्रंगारित किया गया।
प्राणप्रतिष्ठा महोस्त्व में आसपास क्षेत्र के संत महात्माओं समेत जनप्रतिनिधियों ने शिरकत की।
ध्वजारोहण के साथ ही फलेचूंदड़ी का आयोजन हुआ जिसमें दिनभर कस्बे समेत आसपास के गावो से आये हजारो श्रधालुओ ने प्रसाद ग्रहण किया। ग्रामवासियों द्वारा चढ़ावे के लाभार्थियों का फुल माला के साथ साफा पोशी कर बहुमान किया।
प्राणप्रतिष्ठा की तमाम व्यवस्थाओं को समस्त ग्रामवासीयों ने अच्छे से संभाला।