◆18 न्यूज़ के खबर का असर
◆नगर पालिका व पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
सिरोही- (रमेश टेलर)जावाल के मुख्य “बस स्टैंड पर अतिक्रमण की भरमार ” की खबर सोमवार को 18 न्यूज में प्रकाशित होने के बाद पालिका की नींद आखिर खुल गई।
नगरपालिका में विशेष टीम गठित करके अभियान चलाकर शहर से गुजरने वाले स्टेट हाइवे पर अस्थाई अतिक्रमियों पर कार्रवाई कर व्यापारियों , ठेले व लोरी वालो से समझाइश कर अस्थाई अतिक्रमण को हटाया गया।
इस दौरान पालिका व पुलिस ने करीब ढाई घंटे तक कारवाई जारी रही । नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी सुरेश कुमार जीनगर ने बताया कि नगरपालिका द्वारा टीम गठित कर शहर में सड़क किनारे अस्थाई अतिक्रमण करके यातायात आवागमन को अवरूद्ध करने ठेले वालो पर कार्यवाही की गई और पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में मौकै पर ही अस्थाई अतिक्रमियों से अतिक्रमण हटवा गया।
इस दौरान पालिका टीम ने प्रशासन की उपस्थिति में दुकानों के बाहर लगें टेंट और सामान को हटवा कर फुटपाथ को भी खाली करवाया तथा भविष्य में अस्थाई अतिक्रमण न करने के लिए पाबंद किया।
◆कार्रवाई के दौरान पॉलीथिन जब्त
टीम ने अतिक्रमण की कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम 2010 के तहत एक जगह 71 किलोग्राम प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक को जब्त कर कार्रवाई की गई।
कारवाई के दौरान टीम में पुलिस चौकी जावाल प्रभारी भारुराम , सहायक उप निरीक्षक थाना बरलूट वगताराम , यातायात प्रभारी राजेंद्र माली, पालिका कार्यवाहक सफाई निरीक्षक मनोज कुमार, एमआईएस अभियंता रमेश चंद कुमावत,सुमेरराम, विनोद कुमार,बाबू खां,टीपर ड्राईवर लक्ष्मण गोयल समेत पुलिस जाब्ते के साथ उपस्थित रहे।
◆नगर पालिका की कारवाई शाम को नजर आई बेअसर
पालिका व पुलिस की संयुक्त कारवाही बस स्टैंड के इर्दगिर्द के फूटपाथ पर अतिक्रमण को हटाया पर शाम होते होते फिर वही अतिक्रमण के हालात नजर आये जो पहले थे।