Wednesday, December 25, 2024
Homeखेल कूदजालोर क्रीडा भारती के पदाधिकारियों ने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जालोर...

जालोर क्रीडा भारती के पदाधिकारियों ने मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी को सौपा ज्ञापन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆भगतसिंह स्टेडियम में खिलाडियों के खेल के लिए हॉल निर्माण व ओपन जिम निर्माण की मांग 

जालोर। (सुरेश गर्ग रोडला)क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी ने मुख्यसचेतक राजस्थान सरकार जोगेश्वर गर्ग व जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी से मिल कर जालोर के भगतसिंह स्टेडियम में खिलाड़ियों के खेल के लिए 60*80 का हॉल निर्माण व ओपन जिम निर्माण की माँग की। क्रीड़ा भारती के ज़िला महामंत्री भागीरथ गर्ग ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य सचेतक राजस्थान सरकार जोगेश्वर गर्ग व जालोर सिरोही सांसद लुंबाराम चौधरी को अवगत करवाया गया कि भगतसिंह स्टेडियम में प्रतिदिन 250-300 खिलाड़ी एवं आस पास के मोहल्ले वासी खेलों के अभ्यास के लिए आते है एवं यहा पर योग , बॉक्सिंग , ताईकंडों,कुश्ती,बॉलिबॉल , एथलेटिकस ,वूसू आदि खेलों का आयोजन होता है और खिलाड़ियों को कोचिंग दी जाती है इसलिए मुख्य सचेतक व सांसद को अवगत करवाया गया कि अगर खेलों के लिए हॉल निर्माण व ओपन जिम लग जाये तो खिलाड़ियों के लिए सुविधा होगी एवं राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर सकेंगे खिलाड़ी । इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के ज़िलाध्यक्ष लालसिंह साँखला,कार्याध्यक्ष नाथु सोलंकी ,बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष मुकेश राजपुरोहित ,वेटलिफ्टिंग संघ के सुरेश सुंदेशा, मुनिराज सिंह शैलेश लोदी , जितेंद्र सिंह साँखला,मंगलसिंह बलोत,राहुल परमार सहित क्रीड़ा भारती के पदाधिकारी मोजूद थे ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े