Tuesday, January 14, 2025
Homeकार्यक्रमसंत श्रीराजाराम धर्मशाला दिल्ली की पत्रिका वितरित

संत श्रीराजाराम धर्मशाला दिल्ली की पत्रिका वितरित

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

भाद्राजून । निकटवर्ती ग्राम बाला, भोरडा, मोतीसरी, नीलकंठ, भवरानी, रायथल, ओडवाड़ा, पाँणवा, सराणा, देबावास में श्रीराजारामजी आश्रम ट्रस्ट शिकारपुरा द्वारा राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में नवनिर्मित संत श्रीराजारामजी धर्मशाला (कलबी भवन) का भव्य उद्घाटन समारोह 19 फरवरी 2025 की निमंत्रण पत्रिकाएं समस्त कलबी समाज के गावों में मौजीज मुखियाओ व कलबी समाज के जनप्रतिनिधियों को देकर कार्यक्रम में आने का न्योता दिया गया। सदस्यों ने बताया कि धर्मशाला का निर्माण समाज के धार्मिक और सामाजिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यह न केवल तीर्थ यात्रियों और श्रद्धालुओं को आवास और सुविधाएँ प्रदान करेगा, बल्कि यहाँ उन विद्यार्थियों के लिए भी विशेष प्रबंध किए गए हैं जो आईएएस और आईपीएस जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली जैसे महानगर में छात्रों को गुणवत्तापूर्ण अध्ययन माहौल और रहने की सुविधाएँ उपलब्ध कराना इस धर्मशाला की एक अनोखी विशेषता होगी। यह प्रयास ट्रस्ट की शिक्षा और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े