Tuesday, January 14, 2025
Homeराज्यजावाल के पीएमश्री विधालय के खेल मैदान में 16वी सम्भाग स्तरीय खेल...

जावाल के पीएमश्री विधालय के खेल मैदान में 16वी सम्भाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही – (रमेश टेलर)जावाल के पीएमश्री विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार को 16 वी संभाग स्तरीय केजीवीबी खेलकूद एवं सास्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन रामवीरसिंह देवड़ा के मुख्य अतिथि में हुआ।


समारोह मे जिला शिक्षा अधिकारी भबुताराम मेघवाल, बीईईओ आनन्द राज आर्य , एडीपीसीओ कांतिलाल आर्य , पीईओ मघाराम , भाजपा जिला उपाध्यक्ष छगनलाल घांची, मंडल अध्यक्ष विक्रम माली, पूर्व मंडल अध्यक्ष हेमंतभाई नागर , भामाशाह लीलाराम प्रजापत , जिला मंत्री सविता कंवर पूर्व जिला मंत्री तुलसीराम पुरोहित , विधायक प्रतिनिधि रमेशभाई टेलर समेत कई अतिथयो का आतिथ्य रहा। इस दौरान लोगो ने अतिथियों का माला , साफा व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया । वही खिलाड़ी परेड कर सलामी दी गई । साथ ही ठाकुर रामवीरसिंह देवड़ा ने खेल की घोषणा की गई । मंच संचालन प्रतापराम व राकेश पुरोहित ने किया ।

इस मौके पर युसीईओ ईश्वरलाल , नोडल प्रधानाचार्य शोभा चारण, प्रधानाध्यापक अनिता मीणा , महेंद्रसिंह, उत्तम घांची, केसाराम, ईश्वरलाल , गणपतलाल ओझा , राजेन्द्र रावल , जैसाराम , मोहब्बतसिंह , राजेन्द्रसिंह, हरिसिंह, कानसिंह, गोविंद राजगुरु, शंकरलाल, गौतम गर्ग, सुरेश सेन , नगाराम , नरेंद्र राजपुरोहित समेत कई लोग मौजूद थे ।

यातायात नियमो की दी जानकारी
समारोह के दौरान बरलूट पुलिस ने अनोखी पहल शुरू कर यातायात नियमो के तहत आमजन जागरूक करने के सार्वजनिक जगह व पुलिस वाहन पर बैनर लगाकर प्रचार प्रचार लगे हुए है । इस दरम्यान जावाल के खेल मैदान में आयोजित संभाग स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में बरलूट थानाधिकारी गोपालाल राणा , सहायक उपनिरिक्षक वगताराम मीणा समेत पुलिसकर्मी शरीक हुए । इस दौरान थानाधिकारी गोपाललाल राणा ने समारोह में मौजूद अतिथि, लोगो व विद्यार्थियों को यातायात नियमो की जानकारी दी ।
विद्यालय में शिक्षकों टोटा का उठा मुद्दा
जावाल में प्रतियोगिता समारोह के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षकों का टोटा को लेकर लोगो ने अधिकारियों के समक्ष समस्या रखी । जिस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने स्कूल में चार अधयापको को लगया गया ।
ये रही विजेता टीम
आयोजित प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेल आयोजित हुए । इसमे खिलाड़ियों की टीम ने खेल खेले । नोडल प्रधानाचार्य शोभा चारण ने बताया कि जूनियर वर्ग कब्बडी में पाली, खो खो में जालोर, बैडमिंटन में सिरोही , बॉलीबॉल में जालोरव सीनियर वर्ग बेडमिंटन में पाली, बॉलीबोल जालोर में विजेता टीम रही ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े