सिरोही न्यूज़
सचिन पायलट सोमवार को जिले क़े एक दिवसीय दौरे पर
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पुर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को सिरोही जिले के दौरे पर आयेंगे।
पायलट दोपहर करीबन 1.30 बजे सिरोही पहुंचेंगे
जिला मुख्यालय स्थित गोयली चौराहा पर जिले के कांग्रेसी उनका स्वागत करेंगे।
पायलट राजसमंद जिले से सड़क मार्ग से देसूरी, बाली, फालना, सांडेराव होते हुए सिरोही आयेंगे।
सिरोही में स्वागत के बाद मेर मांडवाड़ा में पुर्व प्रदेश कांग्रेस सचिव गुमान सिंह देवड़ा के पुत्र मानवेन्द्र सिंह देवड़ा के विवाह समारोह में शिरकत करेंगे।
