Saturday, January 31, 2026
Homeजिलाउतना ही ले थाली में व्यर्थ न जाये नाली में के संकल्प...

उतना ही ले थाली में व्यर्थ न जाये नाली में के संकल्प के साथ हुआ नवीन अन्नपूर्णा कक्ष का उद्घाटन

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

नवीन अन्नपूर्णा रसोई के शुभारंभ के साथ साफ़ थाली अभियान की शुरुआत

भाद्राजून। कस्बे स्थित अमर ज्योति शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित हरिगीता छात्रावास में नवीन अन्नपूर्णा कक्ष का शुभारंभ हुआ। छात्रावास वार्डन कमलेश कुमार ने बताया कि संस्थान के नवीन अन्नपूर्णा कक्ष का शुभारंभ नवाचार एक्सपर्ट व शिक्षाविद हनुमान सिंह बिठू ने किया। इस मोके छात्रों ने उतना ही ले थाली में, व्यर्थ न जाये नाली में के संकल्प के साथ साफ़ थाली अभियान की शुरुआत की। जिसमे आने वाले समय में अपने घर परिवार में होने वाले आयोजनों में लोगो को साफ़ थाली अभियान के लिए जागरूक करेंगे । इस मौके बीठू ने बताया कि आज के समय में जिस प्रकार से भोजन की बर्बादी की जा रही है उसको रोकने के लिए विद्यार्थियों में इस प्रकार की जागरूकता फैलाना अति आवश्यक है। इस अवसर पर छात्रावास के छात्र, कार्मिक व अध्यापक मौजूद रहे। रसोइया इन्द्रपुरी ने माँ अन्नपूर्णा की पूजा अर्चना कर रसोई का शुभारंभ किया ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े