भाद्राजून.। कस्बे के निकटवर्ती मोहिवाड़ा स्थित श्रीमाताजी गोशाला सेवा समिति में स्थानीय दानदाता सावलराम, दुर्गेश, प्रकाश, महेन्द्र द्वारा अपने पिता की स्मृति में गौ माता के संरक्षण एवं सेवा में योगदान के लिए 1 लाख 51 हजार व पक्षियों के चुग्गे के लिए पांच हजार की राशि भेंट की। इस अवसर पर दानदाताओं ने कहा कि गौ सेवा संसार में सबसे उत्तम सेवा है, क्योंकि गाय में सभी देवी देवता निवास करते हैं। गाय एक ऐसा प्राणी है कि जिस जगह और जिस घर में गाय की सेवा की जाती है वहां दैहिक, दैविक कलह व सभी प्रकार के दु:खों का नाश हो जाता है। यह प्रमाणित है कि गाय का दूध कई प्रकार की गंभीर व असाध्य बीमारियों के निवारण में बहुत कारगर है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी यह बात प्रमाणित है कि पूरे संसार में गाय ही एक ऐसा प्राणी है जो वातावरण से आक्सीजन लेकर उसे शुद्ध कर वापस आक्सीजन ही छोड़ता है। इस प्रकार गौ माता का हमारे वातावरण को शुद्ध करने में भी बहुत बड़ा योगदान है।
