सिरोही – (रमेश टेलर) चडूआल फ़ासरिया के ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर के नाम अतिरिक्त कलेक्टर दिनेश राय सोपोला व जालोर सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी को ज्ञापन दिया।
ज्ञापन में ग्रामीण ने मांग की ग्राम पंचायत तंवरी के अधीन चडूआल फ़ासरिया फलवदी है जिससे चडूआल गांव का विकास नही होता है भौगोलिक दृष्टि से चार गांव होने से चडूआल व फ़ासरिया में विकास नही हो रहा है। ग्रामीणों ने सांसद महोदय से मांग की चडूआल व फ़ासरिया को अलग पंचायत बनाकर गावो का विकास हो पायेगा ग्रामीणों को सांसद लुम्बाराम चौधरी ने आश्वाशन दिया कि ग्रामीणों की उचित मांग को हर संभव पूरी करने का प्रयास करूंगा। ग्रामीणों एक राय से फैसला लिया गया कि दोनों गावो की अलग पंचायत की मांग को लेकर आगे भी राज्यमंत्री ओटाराम देवासी से मिलकर अलग पंचायत बनाने की मांग रखेगे
इस दौरान भाजपा कालंद्री मंडल मंत्री भूराराम प्रजापत पूर्व मंडल उपाध्यक्ष फूलाराम पुरोहित, ओमप्रकाश रावल, समाजसेवी तेजपाल राजगुरु, भाजपा नेता छगनलाल पुरोहित, जेठाराम पुरोहित, गोविंद के पुरोहित, समेत काफी संख्या में ग्रामीण साथ रहे।
