◆ गांवड़ी के 10 युवाओं ने किया रक्तदान
गांवड़ी /बागोड़ा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इंग्लिश मीडियम हापू की ढाणी में रखा गया था। कैंप मरुधरा ब्लड सेंटर भीनमाल में रक्तदान किया गया।
अध्यापक फूलाराम मेघवाल ने बताया कि सभी स्वस्थ लोगों को रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने वाले व्यक्ति को कमजोरी नहीं होती है। इसका किसी भी तरह का भ्रम नहीं रखना चाहिए। रक्तदान महादान है। इससे लोगों की जिंदगी बचाई जाती है। सबसे ज्यादा ब्लड की जरूरत विभिन्न सड़क हादसा तथा अन्य तरह से घायल व्यक्तियों को पड़ती है। घायल होने के बाद उनके शरीर का ब्लड बाहर निकल गया रहता है। इसलिए उन्हें ब्लड चढ़ाना आवश्यक होता है। अगर उन्हें समय पर रक्त नहीं चढ़ाया जाए तो वैसे लोगों की जान जा सकती है। जो लोग रक्तदान करते हैं, उनके द्वारा दिए गए रक्त चढ़ाकर ऐसे लोगों की जान बचाई जाती है। साथ ही कहा कि ब्लड बैंक में रक्तदान करने की समुचित व्यवस्था है। इसलिए रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक होना चाहिए व लोगों से समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की।
गांवड़ी गांव के युवा लोगों ने रक्त देकर किया सराहनीय कार्य युवा मे पीटीआई महेंद्र सिंह लांबा ,राजेश कुमार वर्मा,फूला राम मेघवाल रूगा राम निर्मल खोटे गेबा राम माली जबरा राम लाभू राम सहित कई लोग मौजूद रहें।
