Saturday, January 31, 2026
Homeकार्यक्रमशहीद दिवस पर सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का किया...

शहीद दिवस पर सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रतिभाओं का किया सम्मान,पूर्व विधायक ने बताए सफलता के टिप्स

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सम्मान समारोह◆ सफलता के लिए सदैव प्रयासरत रहें – चौधरी

◆ सर्व समाज की 100 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान

आहोर। शहीद दिवस के अवसर पर 30 जनवरी शाम को चांदराई यूथ क्लब के बैनरतले आयोजित सर्व समाज तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन जालोर पूर्व विधायक अमृता मेघवाल मुख्य आतिथ्य,कांग्रेस नेत्री सरोज चौधरी अध्यक्षता,उमसिंह चांदराई के अति विशिष्ट आतिथ्य समेत अन्य अतिथियों के विशिष्ट आतिथ्य में एक शाम शहीदों के नाम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हुआ।

यूथ क्लब प्रवक्ता नरेंद्र दमामी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं जालोर की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल ने शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए राष्ट्रहित में उनके नक्शे कदम पर चलते हुए देशसेवा की भावना पैदा करने की आवश्यकता जताई,उन्होनें सम्मानित होने वाली सर्व समाज की प्रतिभाओं से संवाद कर उनका हौंसला बढ़ाते हुए आस पास की अच्छाइयों से सीख व प्रेरणा लेते हुए मेहनत करते हुए आगे बढ़ने को प्रोत्साहित किया,उन्होंने कहा कि लगन और मेहनत से जीवन में ऊंचाईयों को हासिल किया जा सकता है।

वक्ता के रूप में उमसिंह चांदराई ने अपने उद्बोधन में सर्व समाज में एकता,यूवा जागृति पर कार्य करने की आवश्यकता जताई,उन्होंने बालिका शिक्षा के स्तर को बढ़ाने को लेकर बढ़ावा की अपील की,उन्होंने सर्व समाज को संगठित होने की सलाह देते हुए कहा कि समाज संगठित होगा तो गांव का विकास निरंतर होता रहेगा,सर्व समाज की नव चयनित प्रतिभा व सम्मानित होने वाली प्रतिभाओं की तारीफ करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

सम्मान समारोह की अध्यक्षता कर रहीं कांग्रेस नेत्री सरोज चौधरी ने छात्राओं को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनने एवं जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया,उन्होंने बालिकाओं को शिक्षित और सशक्त बनाने की बात कही,उन्होंने कहा कि शिक्षा में बड़ा सामर्थ्य है,साथ ही शिक्षित बालिका अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक भी बनती है,उन्होंने स्वावलंबन के लिए शिक्षा को जरूरी बताया।

◆ कार्यक्रम को कई वक्ताओं ने किया संबोधित 

कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों,भामशाहों,ग्रामवासियों एवं युवा साथियों का कोषाध्यक्ष दिनेश कुमावत ने अपने उद्बोधन में आभार जताया।

वहीं क्लब संयोजक छगनलाल बामणियां ने यूथ क्लब द्वारा शिक्षा,स्वास्थ्य,एकता और यूवा जागृति को लेकर किए जा विभिन्न नवाचारों पर वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर एबीवीपी जिला प्रमुख गिरिराजसिंह गंगावा,चिकित्साधिकारी कृष्णकांत शर्मा,उप प्रधानाचार्य सखाराम राठौड़,बीजेपी नेता मदनलाल सोनी,पूर्व अध्यक्ष जब्बरसिंह राठौड़,भामाशाह हनु प्रजापति,लखन गर्ग,नोरवा सरपंच वागाराम परमार,कमरूद्दीन रंगरेज,मंगलसिंह दहियां,प्रधानाध्यापक सोहनलाल टेलर,पशुधन प्रसार अधिकारी भूराराम सापेला,चंपालाल मालवीय,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि सुखदेव बामणियां की भी मौजूदगी रही।

सम्मान समारोह का बेहतरीन संचालन उद्घोषक नरेंद्र दमामी और व्याख्याता दिनेश कुमावत द्वारा किया गया।

इस दौरान उप प्रधानाचार्य अंबालाल लोहार,व्याख्याता सूजाराम चौधरी,भरत भारती,कार्यवाहक प्रधानाचार्य अनवर हुसैन पठान,वरिष्ठ अध्यापक गोपाराम देवासी,शारीरिक शिक्षिका विमला बुढ़ानिया,अध्यापिका नीतूजी शर्मा,सुनीता वैष्णव,सरोज धतरवाल,वरिष्ठ अध्यापक गोवाराम देवासी,मुकेशकुमार अजमेर,अध्यापक रमेशकुमार सियाग,लेखराज तंवर,पटवारी पुराराम देवासी,सेवानिवृत्त कर्मचारी भगाराम बामणियां,जयंतीलाल दमामी,हीरालाल दर्जी,कमला वैष्णव,अध्यापिका सुमन राठौड़,नीतू मेहरा,सपना प्रजापति,कृष्णा बुनकर,भेराराम वावदरा,श्रीचंद स्वामी,गुड्डू डांगी,बहादुर राठौड़,दिनेश मीणा,ललित मेवाड़ा,दरगाराम मीणा,संजय मेवाडा,सुरेश डांगी,अशोक डांगी,कमलेश घांची,महावीर कुमावत समेत यूवा साथी,माता,बहनें,ग्रामवासी एवं विभिन्न विद्यालयों के सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े