◆ भूति गांव के हिंगलाज माता मंदिर में चोरी की वारदात
मंदिर की पीछे वाली दीवार से घुसे अज्ञात चोर
भाद्राजून । पुलिस थाना भाद्राजून अंतर्गत भूति गांव में शुक्रवार देर रात्रि को अज्ञात चोरों ने गांव स्थित हिंगलाज माता मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना भाद्राजून पुलिस को दी। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली। पुलिस के पूछताछ में पुजारी ने बताया कि देर रात्रि को अज्ञात चोरो ने मंदिर की पीछे वाली दीवार पर चढ़ कर मंदिर में घुसकर चांदी के छत्र सहित अन्य सामग्री ले गए। वही मंदिर के द्वार को भी तोड़ने के इरादे से क्षतिग्रस्त किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में इससे पहले भी चोरी की वारदात हो चुकी है। स्थानीय पुलिस द्वारा मामले अनुसंधान जारी है।
