Saturday, January 31, 2026
Homeजिलाजालोर सिरोही सांसद ने डीपीआर बनाने हेतू मुख्यमंत्री भजनलाल से की मुलाकात

जालोर सिरोही सांसद ने डीपीआर बनाने हेतू मुख्यमंत्री भजनलाल से की मुलाकात

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही – (रमेश टेलर)जालोर-सिरोही सांसद लुम्बाराम चौधरी ने जयपुर मे मुख्यमंत्री आवास पर उपस्थित होकर WRCP योजना के तहत माही-कडाना के पानी को संसदीय क्षेत्र हेतू उपलब्ध करवाने के लिए पत्र सुपुर्द ‌कर जल्द डीपीआर बनवाने हेतू आग्रह किया गया है।
पत्र में चौधरी ने बताया कि मानसून में माही नदी, सोम नदी एवं जाखम नदी का पानी कडाना बांध से ओवरफ्लों होकर समुंद्र में व्यर्थ बह जाता है। वर्ष 1984 से 2022 तक औसतन प्रतिवर्ष 125 टीएमसी व्यर्थ बह गया हैं। इस हेतु राजस्थान सरकार द्वारा वाप्कोस कम्पनी से उक्त व्यर्थ बहकर जाने वाले पानी को डायवर्ट कर पश्चिमी राजस्थान को देने हेतु राजस्थान सरकार द्वारा फिजिबिलिटी रिपोर्ट हेतु वाप्कोस कम्पनी को 26.43 लाख रूपये की वित्तीय स्वीकृति जारी की हैं। वाप्कोस कम्पनी द्वारा रिवाईज्ड इंसेप्शन रिपोर्ट दिनांक 02.12.2024 के अनुसार 35 टीएमसी पानी कडाना बांध से ओवरफ्लों के रूप में 50 प्रतिशत निर्भरता पर उपलब्ध है। जिसकी पुष्टि अधिशाषी अभियंता, जालौर ने पत्र दिनांक 30.07.2024 एवं 03.12.22024 से होती है।
जालौर जिले को नर्मदा पेयजल योजना से जोड़ा गया है मगर समय पर आपूर्ति नहीं होने से आमजन प्रभावित हो रहा है। जालोर क्षेत्र में 216 गांव ऐसे है जो नर्मदा पेयजल से जुड़े हुए है, मगर वहां पर्याप्त मात्रा में नर्मदा जल उपलब्ध नही होने के कारण स्थानीय स्त्रोंतों से उपलब्ध जल को मिक्स कर सप्लाई किया जाता है। जिसमें 2.50 पीपीएम फ्लोराईड रहता है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।
जालोर सिरोही की जनता को समय पर इसका लाभ मिल सके।
मुख्यमंत्री आवास पर जिले के प्रभारी मंत्री केके विशनोई ,राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक समाराम गरासीया, धनाराम मीणा,किसान संघर्ष समिति के प्रतिनिधिगण आदि उपस्थित रहे।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े