Saturday, January 31, 2026
Homeकार्यक्रमनवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी प्रवास कार्यक्रम कैलाश नगर मंडल में...

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष डॉ रक्षा भंडारी प्रवास कार्यक्रम कैलाश नगर मंडल में कार्यकर्ता द्वारा किया भव्य स्वागत

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

◆ कैलाश नगर मंडल में मिले मान सम्मान के लिए जताया आभार

सिर

सिरोही। भाजपा की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ. रक्षा भंडारी ने अपने निर्वाचन के बाद अनवरत अपने प्रवास कार्यक्रम को जारी रखते हुए मंगलवार को कैलाश नगर मंडल में उमड़े कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी जोश व उत्साह को भरकर चुनौतियों के हल निकाले और सरकार के माध्यम से जनता की सेवा में योगदान दे। भंडारी ने जिम्मेदारी दिए जाने पर प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया और कैलाश नगर मंडल द्वारा कार्यक्रम में दिए गए मान सम्मान के लिए कृतज्ञता प्रकट की। इससे पूर्व उनके वहां पहुंचने पर गर्मजोशी से ढोल धमाका के साथ परंपरागत सामेला किया गया। इस मौके पर मंडल अध्यक्ष मोहन पुरोहित, भाजपा युवा नेता समाज सेवी हंसराज पुरोहित,प्रधान प्रतिनिधि बिशनसिंह देवड़ा, दिलीपसिंह मांडानी,महामंत्री दीपाराम पुरोहित,नरपतसिंह राणावत, कैलाश भाई रावल, गणपतसिंह, खासाराम माली, हार्दिक देवासी, महिपाल चारण, मुकेश पुरोहित, अमृत भाई रावल, रुपाराम जुबलीगज, भवर भाई देवासी, प्रताप सिंह देवनगर, पोसाराम देवासी , दलपत सिंह, चेतान सिंह, ओबाराम, मादाराम, कर्ण सिंह, भंवरलाल पुरोहित हसराज सुथार, मिठू सिंह, विर सिंह समेत बड़ी संख्या में पार्टी के विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठ कार्यकर्ता सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

कैलाशनगर स्थित भीमगिरी झोपड़ी पहुंचकर धोक लगाकर आशीर्वाद लिया साथ ही प्रयागराज यात्रा से पधारे संत केवलगिरी महाराज को शॉल माला पहनाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर संत लिखमीदास चौक प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वंदन किया।

कैलाश नगर प्रवास के दौरान गांव के सुथार परिवार में सड़क हादसे में महिला की असामयिक मौत पर उनके घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाते हुए शोक संवेदना जताई।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े