Saturday, January 31, 2026
Homeजनता की बातसामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की क्रमोन्नत होने के बाद भी डॉक्टरों के पद...

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की क्रमोन्नत होने के बाद भी डॉक्टरों के पद रिक्त

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

कैलाश नगर । कस्बे स्थित राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कैलाश नगर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत की घोषणा के बाद यहां पर अभी तक डॉक्टरों के पद रिक्त ही है। घोषणा से पहले करीब वर्षों से एक डॉक्टर होने के कारण मरीजों का उचित इलाज नहीं हो पा रहा हैं। ऐसे में बीमारियों के चलते आए दिन अस्पताल मे मरीजों की संख्या अधिक होने के कारण डॉक्टर के अभाव में उनका उचित इलाज नहीं हो पाता है। इसलिए आमजन को काफी परेशानी होती हैं। इन दिनों डॉक्टर उपलब्ध ना होने के कारण एक्सीडेंट सहित आपातकालीन केस प्राथमिक उपचार के लंबी दूरी तय कर रहे है। डॉक्टरों की कमी को झेल रहे सरकारी अस्पताल में प्रसूति प्रकरणों व दूसरी सभी स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के लिए अन्य चिकित्साकर्मी भी नहीं है, लेकिन गहन जांच व उचित उपचार के लिए विशेषज्ञ का अभाव है। अन्य दिनों में मौसमी बीमारियों के चलते ओपीडी मे भी बढ़ोतरी हुई थी। अस्पताल की ओपीडी में रोजाना स्थानीय व आसपास के गांवों से मरीज आ रहे हैं। इतने सारे मरीजों को बिना विशेषज्ञ के देख पाना संभव नहीं हो पाता है। डॉक्टरों की कमी के कारण लोग काफी ज्यादा परेशान हैं। इन दिनों अस्पताल आने वाले अधिकांश मरीज निराश होकर लौट रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले मरीजों के लिए यह काफी परेशानी भरा काम है। कैलाश नगर के आसपास के कई गांवों से प्रसूति प्रकरण के लिए कैलाश नगर अस्पताल में आते हैं। उचित सुविधा के अभाव व डॉक्टरों की कमी के चलते आपातकालीन केस को आगे रैफर किया जाता हैं। ऐसे मे गरीब परिवार से लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। इस बारे मे राज्य मंत्री ओटाराम देवासी से जानकारी लेने के लिए फोन किया मगर फोन रिसीव नही किया गया ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े