◆ लाईमा स्कूल के वार्षिकोत्सव मे जिला कलेक्टर ने आज की थी शिरकत
कैलाश नगर । उपतहसील क्षेत्र के कैलाश नगर ग्राम पंचायत के भागली मे 500 बीघा जमीन मे बन रह जीएसएम को लेकर कैलाश नगर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपा है । ज्ञापन मे बताया की कैलाश नगर के भागली मे बन रहे जीएसएस को तुरंत प्रभाव से बंद करने को लेकर गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर अल्पा चौधरी को ज्ञापन सोपा है।इस मौके पर ठाकुर गंगा सिंह देवड़ा, सरपंच तेजाराम मीना,प्रविण पुरोहित,व अन्य ग्रामीण ने ज्ञापन दिया गया ज्ञापन मे बताया गया की भागली मे बन रहे जीएसएस को तुरंत बंद.करे अन्यथा पुरे गांव के लोगो को धरना प्रदर्शन करना पडेगा।
