जालौर। कोतवाली थाना द्वारा एरिया डोमिनेशन अभियान के तहत छोरी के दर्ज प्रकरण में नकविष्णु के विरुद्ध कार्रवाई कर दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है आपको बता दे की जालौर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशानुसार जिले में अमित मादक पदार्थ पर अंकुश लगाने एवं नक्स नहीं दर्ज पर कर्म में वांछित अपराधियों की तरफ पकड़ अभियान के तहत कोतवाली थाना अधिकारी अरविंद कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण दर्ज 285 में धारा 331(3) 305(ए) में अभियुक्त सामुजा निवासी दिनेश कुमार पुत्र गणेशाराम मेघवाल , और रेवत निवासी मादाराम उर्फ पपिया पुत्र मांगीलाल मेघवाल को पुलिस ने गिरफ्तार किया है दिनेश कुमार आहोर पुलिस थाने का हिस्ट्रीसीटर है चोरी के 10 प्रकरण दर्ज है। अभियुक्तों को पिसी रिमांड प्राप्त कर गहनता से पूछताछ की तो सरदारगढ़ खेडा में चोरी करना स्वीकार किया है। पुलिस ने चोरी किए गए आभूषण बरामद कर आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया है।
