Saturday, January 31, 2026
Homeजिलाफर्जी शपथ पत्र देकर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनाने व मुख्यमंत्री सहायता...

फर्जी शपथ पत्र देकर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनाने व मुख्यमंत्री सहायता राशि का लाभ लेने का मामला दर्ज

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जालोर । जिले के भाजपा नेता सहित पांच अन्य पर नोसरा थाने में सोमवार को न्यायिक मजिस्ट्रेट आहोर के आदेश पर फर्जी शपथ पत्र देकर विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र बनाने व मुख्यमंत्री सहायता राशि का लाभ लेने का मामला दर्ज हुआ है। इस मामले में समाज कल्याण विभाग के परिवीक्षा अधिकारी, वेडिया ग्राम विकास अधिकारी, भाजपा नेता मेघराज व अन्य आरोपी बनाए गए हैं।
परिवादी लेटा निवासी गणपत पुत्र गमनाराम चौधरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि मुझ परिवादी के ससुराल वालों ने बिना मेरे दस्तावेज और बिना मेरी जानकारी के मेरे और मेरे पिताजी के नाम से फर्जी शपथ-पत्र देकर विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र बनाया तथा दिये गये शपथ-पत्रों पर मेरे और पिताजी के हस्ताक्षर भी नहीं है। उक्त शपथ-पत्रों पर मेरे व मेरे पिताजी के फर्जी हस्ताक्षर किये गये है तथा विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र पर मुझ परिवादी के हस्ताक्षर भी नहीं है। उक्त विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र कुटरचित दस्तावेज के आधार पर कर्मचारियों की मिलीभगत से बनाया गया है।

वेडिया ग्राम पंचायत के अधिकारियों व कर्मचारियो की मिलीभगत से बनवाये है। विशेष ध्यान देने योग्य बात यह है कि आवेदन की तिथि से 28 दिन पहले पंजीयन प्रमाण-पत्र जारी किया गया है और फिर इसी विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र के आधार पर समाज कल्याण और अधिकारिता विभाग से मुख्यमंत्री सहायता योजना से राशि भी ली गई है।

इन पर हुआ है मामला दर्ज

1. मेघराज पुत्र सवाराम चौधरी, निवासी लेटा, तहसील व जिला जालोर।

2. नरसाराम पुत्र नवाराम चौधरी, निवासी वेडीया, तहसील आहोर, जिला जालोर।

3. सायती देवी पत्नी स्व. तेजाराम चौधरी, निवासी वेडीया, तहसील आहोर, जिला जालोर।

4. विमला पुत्री स्व. तेजाराम चौधरी, निवासी वेडीया, तहसील आहोर, जिला जालोर।

5. ग्राम सेवक, ग्राम पंचायत वेडिया, तहसील आहोर, जिला जालोर।

6. जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी जालोर, तहसील व जिला जालोर।

- Advertisement -
अन्य खबरे

यह भी पढ़े