पोकरण से बड़ी खबर
राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े का रुणिचा धाम रामदेवरा दौरा

लोक देवता बाबा रामदेव के दरबार पहुंचे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े।
लोक देवता बाबा रामदेव की समाधि पर की पूजा अर्चना, देश व प्रदेश में अमन चैन खुशहाली की की कामना।
पोकरण स्थित परमाणु शक्ति स्थल का दौरा करने का कार्यक्रम, स्वर्ण नगरी जैसलमेर से सड़क मार्ग से रुणिचा धाम पहुंचे राज्यपाल ।
सुबह करीब 10 बजे रुणिचा धाम रामदेवरा पहुंचे राज्यपाल हरिभाऊ बागडे।पोकरण विधायक महंत प्रताप पुरी भी रहे मौजूद।
रुणिचा धाम में सुरक्षा व्यवस्था के हुए पुख्ता प्रबंध।
SDM प्रभजोत सिंह गिल, तहसीलदार विश्वप्रकाश चारण,asp प्रवीण कुमार सेन ने सुरक्षा व्यवस्था के किए पुख्ता प्रबंध।
रिपोर्ट – महेंद्र सिंह
