Saturday, January 31, 2026
Homeकार्यक्रमअस्पताल में प्रसूता एवं नवजात का रखे विशेष ध्यान- मंत्री ओटाराम देवासी

अस्पताल में प्रसूता एवं नवजात का रखे विशेष ध्यान- मंत्री ओटाराम देवासी

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

सिरोही- (रमेश टेलर)चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सिरोही की ओर से जिला अस्पताल सिरोही के पोस्ट नेटल वार्ड में महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि अस्पताल में प्रसूता एवं नवजात का विशेष ध्यान रखें । डिलीवरी के समय गर्भवती महिला एवं डिलीवरी के बाद प्रसूता एवं नवजात शिशु को किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं होनी चाहिए ।
सीएमएचओ सिरोही डॉ दिनेश खराडी ने बताया कि राज्य सरकार आम जन को चिकित्सा सुविधा देने के लिए कटिबद्ध है इसी क्रम में राज्य सरकार के निर्देशानुसार आज महिला दिवस पर जिला अस्पताल में कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में स्थानीय सांसद लुंबाराम चौधरी, जिला प्रमुख अर्जुन राम पुरोहित भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी, पीएमओ डॉ वीरेंद्र महात्मा, डिप्टी सीएमएचओ डॉ एस पी शर्मा, आरसीएचओ डॉ रितेश सांखला, डॉ निहाल सिंह मीणा, पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर श्री देव किशन छंगानी, श्री प्रेमाराम उपस्थित थे ।
पीएमओ डॉ वीरेंद्र महात्मा एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ निहाल सिंह मीणा ने अतिथियों को कंगारू मदर केयर, टीकाकरण एवं स्तन पान के बारे में जानकारी दी ।
मंत्री ओटाराम देवासी ने सभी प्रसूताओं को उनकी कुशलक्षेम पूछते हुए फल वितरित किए । कार्यक्रम में अन्य अतिथी एवं अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं स्टाफ मौजूद रहा ।

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े