◆मनोरा में चोरी की वारदात को अंजाम देकर चोर हुये फरार
◆मोके पर पहुंची पुलिस के साथ फोरेंसिक टीम
सिरोही– (रमेश टेलर)मनोरा गांव में शुक्रवार रात्रि में मनकेश्वर महादेव मंदिर के चोरो ने ताले तोड़ कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये।

सुबह पुजारी जैसे ही मन्दिर गया तो देखा मन्दिर के साथ भण्डारे के ताले टूटे हुए पडे थे, पुजारी ने इसकी सूचना ग्रामीणों की दी ,जिस पर काफी संख्या में ग्रामीण भी मन्दिर पहुँच कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर फोरेंसिक टीम को बुला कर फिंगर प्रिंट के पैरों के निशान की जांच की, ग्रामीणों ने पुलिस को दी रिपोर्ट के अनुसार चांदी के आभूषणों के साथ नकदी ले कर फरार हो गये।
ग्रामीणों ने पुलिस को 6 दिन का समय दे कर बताया कि अगर 6 दिन में चोरी का पर्दाफाश नही होता है तो मजबूरन धरना प्रदशन किया जायेगा।
