जैसलमेर। जिले के पारेवर गांव में स्थित नागवंशी कॉलोनी के भीम कुंज प्रांगण में सोमवार शाम को भारत की प्रथम शिक्षिका, मनुवाद के खिलाफ ताउम्र संघर्षरत रही क्रांतिज्योति, माता सावित्रीबाई फुले के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सावित्रीबाई फुले की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई l

श्रद्धांजलि सभा का आयोजन डॉ अम्बेडकर जन कल्याण एवं ग्राम विकास संस्था पारेवर द्वारा किया गया।
पारेवर ग्राम में हर बहुजन महापुरुष की जयंती और परिनिर्वाण दिवस मनाए जाते है। इसी कड़ी में सावित्रीबाई फुले के परिनिर्वाण दिवस पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भारत मुक्ति मोर्चा के प्रदेश प्रभारी शिवदानाराम राठौड़ ने माता सावित्रीबाई फुले का जीवन परिचय करवाते हुए उनके संघर्ष व शिक्षा के बारे में सभी को अवगत कराया।
कार्यकम में “भारत मुक्ति मोर्चा” के प्रदेश प्रभारी शिवदानाराम राठौड़, जगुराम राठौड़, अचलाराम राठौड़, धर्मेन्द्र राठौड़, हुकमाराम, रोहित, वासु, हसीना कुमारी, रितेश , केंकू देवी, मरेमी देवी, गुजर देवी, लहरी देवी के साथ कई ग्रामीण मौजूद रहे।
