Saturday, January 31, 2026
HomeUncategorizedपारेवर में इन डीड फाउंडेशन का ग्रामीण टेक कैंप कार्यक्रम संपन्न

पारेवर में इन डीड फाउंडेशन का ग्रामीण टेक कैंप कार्यक्रम संपन्न

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

जैसलमेर। नवाचार और डिजिटल क्रांति की शुरुआत के तहत जिले की ग्राम पंचायत पारेवर मुख्यालय पर स्थित शहीद वीर बहादुर सिंह राठौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारेवर प्रांगण में राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पारेवर व शहीद वीर बहादुर सिंह राठौड़ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारेवर का ग्रामीण टेक कैंप समापन समारोह का भव्य आयोजन किया गया ।

समापन समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य अमराराम ल‌उवा ने की एवं मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत पारेवर के सरपंच बाबूराम सुथार उपस्थित रहे l वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में एस. एम. सी. के अध्यक्ष जुगताराम, वंडर सीमेंट माइंस के मैनेजर रमेश भाटी, इन डीड फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर प्रीतमसिंह, डिजिटल हेड मोहम्मद साजिद और कार्यक्रम समन्वयक जोधपुर सुश्री मीरा पटेल ने मंच को सुशोभित किया l

कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों से अवगत कराना और डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा देना था l

समारोह का शुभारंभ व्याख्याता गोपीराम दहिया के स्वागत भाषण व ग्रामीण टेक कैंप की गतिविधियों के संक्षिप्त विवरण से हुआ तत्पश्चात प्रधानाचार्य श्री लउवा ने शिविर के प्रभाव पर प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया l

इन डीड फाउंडेशन के प्रोग्राम मैनेजर प्रीतमसिंह ने कैंप की उपलब्धियां पर चर्चा करते हुए बताया कि इस शिविर का उद्देश्य बच्चों को तकनीक के प्रति जागरूक करना और उनमें विज्ञान एवं तकनीकी में रुचि विकसित करना है l आज के युग में डिजिटल साक्षरता अत्यंत महत्वपूर्ण है और हमारा यह प्रयास है कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चें भी इस ज्ञान से वंचित न रहे l


कार्यक्रम में विद्यालय और गैर सरकारी संस्था के प्रतिनिधियों द्वारा शिविर में योगदान देने वाले शिक्षकों, प्रशिक्षकों और विद्यालयों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा उनके प्रयासों की सराहना की गई l

शिविर में मुख्य आकर्षण के केंद्र रोबोटिक्स डेमो , विज्ञान प्रयोगों के लिए वी आर सत्र, डिजिटल असेसमेंट , स्वच्छ भारत अभियान सहित बेसिक कंप्यूटर साक्षरता कार्यक्रम रहे जिसमें विद्यार्थियों को आधुनिक तकनीकों की जानकारी दी गई l छात्रों को प्रयोगात्मक शिक्षा का नया अनुभव मिला l विद्यार्थियों को अपने ज्ञान का मूल्यांकन करने का अवसर मिला l विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छता को लेकर जागरूकता फैलाई गई एवं छात्रों को डिजिटल साक्षरता का आधारभूत ज्ञान मिला l

- Advertisement -
अन्य खबरे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

यह भी पढ़े