सिरोही के पिंडवाड़ा से बड़ी खबर
अज्ञात चोरों का रात्रि में आतंक
कभी घर के बाहर खड़े वाहनों से निकाल रहे डीजल पेट्रोल,
कभी घरों में घुसकर चोरी करने का कर रहे प्रयास,
पिंडवाडा़ के सिरोही रोड स्थित लक्ष्मी नगर में रात होते ही हो जाते हैं नकाबपॉश चोर सक्रीय,
पूर्व में लक्ष्मी नगर निवासी किशन लाल पुत्र सूजा जी भाट के बाहर खड़े वाहनों से भारी मात्रा में डीजल उड़ा ले गए थे चोर,
बीती रात चोरों ने फिर लक्ष्मी नगर निवासी गोकुल पुत्र नारायण लाल लोहार के मकान को बनाया निशाना,
घर के बाहर खड़े वाहनों को भी पहुंचाई क्षति घर में प्रवेश करने की कोशिश में सीसी टीवी भी तोड़े,
रात होते ही लक्ष्मी नगर वासियों में होता है डर का माहौल ।
