आहोर, जयपुर ।16 वीं विधानसभा के तृतीय सत्र के दौरान आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विधानसभा के कार्य संचालन एवं प्रक्रिया नियम 295 के तहत सदन में मजबूती से मांग रखी, जिसमें विधायक राजपुरोहित ने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि क्षेत्र में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बुडतरा, मिठड़ी, सेलडी, रसियावास खुर्द, सुमेरगढ़ खेड़ा, बागुन्दा, बिजली, गोविंदला को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने तथा प्राथमिक विद्यालय देवगढ़, गोविंदपुर, कुंडली को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत करने और सियाणा में नवीन बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं बागरा, नोसरा, भंवरानी में बालिका विद्यालय खोलने और गांव चांदराई, गुड़ा बालोतान, हरजी, भाद्राजून, उम्मेदपुर में विज्ञान संकाय खोलने की मांग रखी, इसी प्रकार राउप्रावि पचानवा, भागली पुरोहितान, मंडला, बालिका पांचोटा और राउमावि थांवला, ओडवाडा, मेडा उपरला, कंवला, सनवाडा, सांडन, पादरली, देलदरी, बोकड़ा, चुंडा, सराणा, अजीतपुरा, मालगढ़, शंखवाली, छिपरवाडा, जोड़ा, किशनगढ़ में नवीन कक्षा-कक्षों का निर्माण करवाने की सरकार से सदन में मांग रखी, इस विषय को लेकर सरकार ने आश्वस्त किया।
विधायक राजपुरोहित ने स्कूल क्रमोन्नत एवं नवीन विद्यालय व विज्ञान संकाय खोलने की रखी सदन में मांग
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
अन्य खबरे
