सिरोही — (रमेश टेलर)बरलूट पुलिस ने शनिवार को जुआ खेलते चार लोगों को गिरप्त में ले कर उनके पास से 2100/-,जुए की राशि जब्त की।
बरलूट थाना अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को पेट्रोलिंग के दोरान जावाल के तलसी नाड़ी के सीमा पर जुआ खेल रहे 4 व्यक्तियों को अपनी गिरप्त में ले कर जूए में खेली गई 2100/- केश जब्त की।
उन्होंने बताया की जुआ खेलते मुकेश कुमार पुत्र फुलाराम मेघवाल निवासी जावाल, कमलेश कुमार पुत्र नारायणलाल राव निवासी जावाल, बाबूलाल पुत्र जगराराम मेघवाल निवासी जावाल, कमलेश कुमार पदमाराम हीरागर निवासी जावाल को गिरप्त में ले कर आगे की अनुसन्धान जारी हैं।