आहोर/जालोर ।(छगन मीणा) कुमावत शिक्षण एवम सामाजिक संस्थान आहोर के बैनर तले रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्धघाटन किया गया। कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, विशिष्ट अतिथि उप प्रधान अमृतलाल प्रजापत, जिला परिषद सदस्य मांगीलाल प्रजापत, निवर्तमान नगरपालिका अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत, इन्द्र कुमार प्रजापत JEn विधुत विभाग,हँसाराम प्रजापति डायरेक्ट बेंनिटोन जामनगर की मौजूदगी में प्रतियोगिता का विधिवत उदघाटन किया गया।
विधायक ने बताया की पुरे राजस्थान से क्रिकेट की 16 टीमों ने भाग लिया है। जिसका स्वागत करते हुए समस्त समाज व आहोर के प्रबुद्ध नागरिकों का आभार व्यक्त किया व समस्त भामाशाहओ का आभार व्यक्त किया।
निवर्तमान न पा अध्यक्ष सुजाराम प्रजापत ने बताया की आहोर मे ये समाज की पहली रात्रिकालीन प्रतियोगिता है व संस्थान के सभी सदस्यों को इस कार्यक्रम के लिये धन्यवाद दिया।
संस्थान अध्यक्ष हेमताराम प्रजापत बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल खेल की भावना से खेलना है।
कल रात्रि प्रथम मैच बेनीटोंन पुणे व वावड़ी,द्वितीय मैच Ksss आहोर व सांवरिया सेठ इलेवन स्टार आहोर, तृतीय मैच चामुंडा CC आहोर व स्टार इलेवन सुगालिया जोधा, चतुर्थ मैच कुमावत इलेवन जोड़ा व पौनेचा वॉरियर्च जालोर के बीच खेला गया।
जिश्मे बेनीटोंन पुणे, KSSS आहोर,स्टार इलेवन सुगालिया जोधा व कुमावत इलेवन जोड़ा ने जीत हासिल की गई
मेन ऑफ़ द मैच चार टीमों खिलाडीओ को दिया गया
मंच संचालाक श्रवण कुमार प्रजापत ने किया।

संस्थान के खेल प्रभारी किशनाराम प्रजापत, सह खेल प्रभारी सांवलाराम प्रजापत,सयोजक कैलाश कुमार सह सयोंजक शांतिलाल प्रजापत,कोषाध्यक्ष भोमाराम प्रजापत, उपाध्यक्ष हरीश कुमार, रमेश कुमार, बृजेश IT विभाग, दिनेश कुमार इन्द्र कुमार, भरत कुमार प्रजापत व पूरी टीम ने खेल मैदान की पूरी रूप रेखा त्यार की गई व संस्थान की तरफ से सभी खिलाड़ियों को आवास व भोजन की व्यवस्था की हुई है
इस मौके पर मिठालाल प्रजापत,मोहनलाल प्रजापत, कुयाराम प्रजापत मांगीलाल प्रजापत, सुरेश कुमार बागरेचा व आहोर के प्रबुद्ध नागरिक गण मौजूद थे।
