जालोर।जालोर-सिरोही सांसद देवजी पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्यों को गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
सांसद देवजी पटेल मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबोधित कर रहे थे। सांसद देवजी पटेल ने जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत प्रगतिरत कार्यों की जानकारी लेते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे योजना के तहत स्वीकृत सड़क निर्माण कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग कर गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
सांसद ने प्र्राकृतिक आपदाओं के दौरान होने वाली विद्युत संबंधी आकस्मिक दुर्घटनाओं नहीं हो, इसके लिए डिस्कॉम के अधिकारियों को आवश्यक विद्युत प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कुसुम योजना के तहत प्राप्त आवेदनों की जानकारी लेते हुए अधिक से अधिक किसानों को लाभांवित करने की बात कही। उन्होंने गत दिनों आंधी-तूफान व तेज बारिश से हुए विद्युत विभाग को नुकसान के बारे में जानकारी लेते हुए आवश्यक प्रबंधन को लेकर निर्देश दिए।
उन्होंने नर्मदा नहर परियोजना के तहत चल रहे प्रोजेक्टों की प्रगति की जानकारी ली तथा नर्मदा नहर में दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में जिन गाँवों व क्षेत्रों में पानी की समस्या हैं, वहाँ पर पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने अधिकारियों को जनहित से जुडे़ ग्रामीण विकास, विद्युत, पेयजल व सड़क से संबंधित कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग सुनिश्चित कर तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग व आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने विद्युत, पेयजल व सड़क से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, बागोड़ा प्रधान सविता, दिशा समिति के सदस्य रायसिंह चौधरी, महेन्द्र सिंह झाब, उर्मिला दर्जी, आशा कुमारी,, दीपक कुमार, हिंगलादान सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
कलेक्ट्रेट सभागार में दिशा समिति की बैठक हुई आयोजित
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -