◆सोमवार को थाने के बाहर ग्रामीण बैठेंगे धरने पर
◆पूर्व विधायक संयम लोढा होंगे धरने में शामिल
सिरोही – (रमेश टेलर)बरलूट थाना क्षेत्र के जामोतरा , भूतगांव व मनोरा में लगातार हो रही चोरियों पदार्फाश नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश
बरलूट थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से अज्ञात चोर पुलिस की गश्त में छेदमारी कर लगातार चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे है। ऐसे में क्षेत्र के ग्रामीणों में डर का माहौल बना हुआ है। दरअसल जामोतरा, भूतगांव, मनोरा में पिछले करीब छः माह से लगातार चोरियों की वारदात हो रही है। लेकिन पुलिस की ओर से अभी एक भी चोरी का राजफाश नहीं होने से ग्रामीणों में के साथ आक्रोश है।
पूर्व में मनोरा गांव में तत्कालीन एसपी अनील कुमार ने मनोरा में पहुंच कर ग्रामीणों को सात दिन में चोरियों का राजफाश करने का आश्वासन दिया था । लेकिन अभी तक एक भी चोरियों का राज पुलिस खोल नहीं पाई है ।
◆अपराधियों में डर, आमजन में विश्वास
दरअसल पुलिस महकमे की ओर से भले ही हर थाने या पुलिस कार्यालय के बाहर पुलिस का स्लोगन “अपराधियों में डर , आमजन में विश्वाश का लिखा होता है” लेकिन यहां स्लोगन विपरीत साबित हो रहा है।
◆सोमवार को ग्रामीण देंगे धरना
बरलूट थाना क्षेत्र के जामोतरा, भूतगांव , मनोरा गांव लगातार पिछले छः माह से हो रही चोरियों का पर्दाफाश नहीं होने से सोमवार को ग्रामीण बरलूट थाना के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे जिसमे पूर्व विधायक संयम लोढा भी शामिल होंगे।
