◆ 1.40 करोड़ की लागत से बनेगा सड़क
भंवरानी, आहोर। विधानसभा क्षेत्र के भवरानी गांव में शनिवार के दिन आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में “अटल प्रगति पथ भवरानी सड़क निर्माण कार्य” का भूमि पूजन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस महत्वपूर्ण विकास कार्य का शिलान्यास आहोर विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना कर किया गया।

इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष अमरसिंह जोधा तोडमी, स्थानीय सरपंच श्री गोविंदराम सुथार, सुरेंद्रपालसिंह, मंडल उपाध्यक्ष सावलाराम देवासी, छगनलाल गर्ग, इन्द्र सिंह राजपुरोहित, कालूसिह, गणेशसिंह, सोभाग्यसिंह, गणपतसिंह, मसराराम देवासी, सोथाराम घांची, विजयराजसिह राजपुरोहित, पूखराज मेघवाल, घेवाराम देवासी सहित सहित सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारीगण, भाजपा कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विधायक राजपुरोहित ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार गांव-गांव तक बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि सड़कें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य करती हैं। उन्होंने कहा कि भवरानी क्षेत्र की यह सड़क लंबे समय से ग्रामीणों की मांग रही है, जिसके निर्माण से आवागमन सुगम होगा एवं क्षेत्र के आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी।
समारोह में उपस्थित ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्र में विकास का नया अध्याय शुरू होगा।
